भारत में #कोरोना हुआ 50% कम, जुलाई-सितम्बर तक हो सकता 100% ख़त्म

 मैंने जुलाई की पोस्ट में कहा था कि  कोरोना  से राहत सितम्बर 2020 से मिल सकती है. आर्याना एस्ट्रो एनालिटिक्स का करोना  डेटा यह शो करता है कि सितम्बर के महीने में हुए सकारात्मक ग्रह गोचर से  पिछले दो महीने में भारत में  यह वैश्विक महामारी का प्रकोप 50% कम हुआ है. अगस्त 17 से सितम्बर 17  के बीच  भारत में सबसे ज्यादा 2470590 कोरोना के नये मामले सामने आये थे जो ओक्टोबर 17 और नवंबर 18 के बीच 40% घटकर 1441510 ही  नए मामले आये. सक्रिय मरीज़ो की संख्या भी 42 % घटी और इस घातक बीमारी से जान गवाने वालो की संख्या भी ४३% घटी है।  

कोरोना इन्फेक्शन का यह डेटा अंग्रेजी महीने के मध्य  जब सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करता है  उस डेट से अगले महीने की 17 तक के मरोज़ो की संख्या दर्शाता है।  सूर्य भारतीय वैदिक  ज्योतिष शास्त्र में आरोग्य का कारक है और सूर्य पर क्रूर ग्रहो का प्रभाव कोरोना जैसी महामारियों को जन्म देता, जिससे बहुत ज्यादा प्राणी परेशान होते है. 

जैसे मैंने पहले भी कहा है कि यह महामारी दिसंबर 2019 में गुरु की राशि धनु पर सूर्य ग्रहण के दौरान चीन  में  जन्मी और फेब 8 , 2020 के बाद पूर्ण काल सर्प दोष के कारण दुनिया के ज्यादातर देशो में फैली। मई के महीने से  शनि और गुरु के सितम्बर तक  वक्री होने से यह भारत में बहुत ज्यादा फैली और बहुत लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी और कारोबार पर  भी बहुत  बड़ा  नकारत्मक पभाव पड़ा. 

हालाँकि करोना की वैक्सीन निर्माण में अभी तक सफलता नहीं मिली है लेकिन जनवरी में गुरु और शनि के श्रवण नक्षत्र में प्रवेश से यह संकेत है कि  यह बीमारी जुलाई-सितम्बर 2021 तक पूरी तरह से खंत्म हो सकती है। 

आर्याना एस्ट्रो एनालिटिक्स ब्लॉग और youtube चैनल पर आने के लिए धन्यवाद।  कृपया सब्स्क्रिब और शेयर जरूर करे. धन्यबाद 


https://youtu.be/x5B9QMEkC6U

#AaryanaAstroAnalytics #Covid19 #Covid19India #CovidVaccine #CovidPrediction #CoronaPrediction


Comments

Popular posts from this blog

कुम्भ मेले में आग की घटना | यह आग का साल है बचके रहे।

वराइट एस्ट्रोपाथ फोरकास्ट : Stock Market Outlook and Analysis | Jan 20-26th 2025

29 जनवरी 2025: कुम्भ स्नान मौनी अमावस्या

सूर्य का मकर राशि में गोचर: वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव और आगामी ज्योतिषीय प्रभाव

Stock Market Forecast: January 6-12, 2025

कुंभ मेला 2025: प्रत्येक राशि के लिए भविष्यवाणियाँ और उपाय

शेयर बाजार की भविष्यवाणी: 30 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक के लिए पूर्वानुमान

How To Choose Car Color As Per Rashi | अंक और राशि के अनुसार चुनें कार का रंग और बदलें अपनी किस्मत

Weekly Astrological Forecast: December 23–29, 2024

डॉ. मनमोहन सिंह को ज्योतिषीय श्रद्धांजलि: एक विद्वान, अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री | विशेष, ऐसी श्रद्धांजलि आज तक किसी ने भी नहीं दी !